Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु से मंत्री मुरुगन के घर पोंगल मनाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से अपने मंत्री एल मुरुगन के घर पोंगल मनाएंगे. रविवार 14 जनवरी सुबह दस बजे मुरुगन के सरकारी निवास एक कामराज लेन पर पोंगल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पिछले साल पीएम मोदी अप्रैल में तमिल नव वर्ष पुथांडु मनाने भी मुरुगन के घर गए थे. पुथांडु को दुनिया भर में तमिल लोग उत्साह के साथ मनाते हैं.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तमिल काशी संगम का आयोजन भी होता है. नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना भी की गई है. प्रधानमंत्री कई मौकों पर तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बता कर उसकी तारीफ कर चुके हैं. इस साल की शुरुआत भी उन्होंने तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे से की है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान केंद्रित कर रही है.