Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

असम में पीएम मोदी ने देखा चाय का बागान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला जो उनके लिए सौभाग्य की बात है.

इस दौरान पीएम मोदी ने असम के चाय बागानों के शानदार नजारों का लुत्फ उठाया. जो दुनियाभर में मशहूर हैं. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर चाय के बागान की तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें वो चाय के बागानों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा कि असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और यहां की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई है.