Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बोले पीएम मोदी

1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व करने वाले वयोवृद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भारत के गृहमंत्री, उपप्रधानमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में लालकृष्ण आडवाणी ने देश की जो सेवा की हो वो अप्रतीम है. उन्होंने दशकों तक एक निष्ठावान, जागरूक सांसद के रूप में काम किया है.

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भूलता नहीं है. मेरा सौभाग्य रहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी का स्नेह और उनका मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहा है. मैं लालकृष्ण आडवाणी की दीर्घायु होने की कामना करता हूं