Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी की किसान महिलाओं को सौगात, ड्रोन देगी बीजेपी सरकार, आय में होगा इजाफा

पीएम मोदी ने गुरुवार को जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की पहल की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, ''नमो ड्रोन दीदी अभियान आगे बढ़ेगा. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।''

पीएम ने कहा, "ड्रोन अभियान से महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाने का अभियान भी मजबूत होगा। इससे महिलाओं को आजीविका कमाने में मदद मिलेगी और मेरा सपना दो करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना है।" पीएम ने कहा, ''गांवों में रहने वाली महिलाएं महिला सेल में काम करके दो करोड़ महिलाओं को 'लखपति' बनाएंगी।''

पीएम ने कहा, ''मोदी छोटा नहीं सोचते और जो सोचते हैं उसे पूरा करने का संकल्प लेते हैं।'' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने 'ड्रोन दीदी योजना' भी लॉन्च की।

इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-2026 की अवधि के दौरान कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है।