Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दी चुनावी सौगात, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोली बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 1,800 करोड़ रुपये की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। 

उन्होंने डीएमके नेता स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणियों पर कहा, "घमंडिया गठबंधन ने हाल ही में मुंबई में मुलाकात की। उनके पास न तो कोई नीति या मुद्दे हैं और न ही कोई नेता है। उनके पास सनातन धर्म पर हमला करने का एक छिपा हुआ एजेंडा है, जिसे वे नष्ट करना चाहते हैं।"

उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। डीएमके के एक दूसरे नेता ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय भारत के 140 करोड़ लोगों को दिया और कहा कि इससे लोगों और देश का गौरव बढ़ा है। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार देश में 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी।

उन्होंने कहा, "आज बीना रिफाइनरी में पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से भारत को पेट्रो-केमिकल उत्पादों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।"