Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धर्मयात्रा’ के बाद प्राण प्रतिष्ठा में पहुंच रहे पीएम मोदी, समझें सियासी मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी यजमान होंगे, लेकिन उससे पहले 11 दिनों तक अनुष्ठान के दौरान रामायण की कहानी से जुड़े देश के 6 बड़े मंदिरों के दर्शन करने के बाद आज अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी के दक्षिण भारत में विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के अनुष्ठान को जब रामलला के श्री जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर से जोड़कर देखते हैं तो दक्षिण से राम नगरी अयोध्या की यात्रा बहुत कुछ बयां कर रही है.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में जिस तरह की तैयारियां की गई हैं, उसको देखते हुए इस अनुष्ठान के जरिए पीएम मोदी सरयू तट से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का शंखनाद करने के साथ-साथ इसे 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज भी माना जा रहा है. हालांकि, भगवान राम का राज्याभिषेक तो तभी हुआ था जब उन्होंने रावण वध के बाद दक्षिण से उत्तर की यात्रा की थी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने भी दक्षिण भारत के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ कर सियासी संदेश देने के साथ-साथ रामलला को उत्तर के साथ दक्षिण से जोड़ने की कोशिश के तहत देखा जा रहा.