Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा, करोड़ो की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का बीजेपी की तरफ से आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और मौजूदा बीआरएस एमएलसी के. कविता 2024 लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं।

के. कविता 2019 के लोकसभा चुनाव में निज़ामाबाद से मौजूदा बीजेपी सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं। पीएम मोदी मंगलवार को निजामाबाद यात्रा के दौरान करीब आठ हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। ये राज्य को कम लागत वाली बिजली देगा और इसके आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, ये देश में सबसे ज्यादा ईकोफ्रेंडली बिजली स्टेशनों में से एक होगा।

राज्य में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स की आधारशिला भी रखेंगे।