Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

27 सितंबर को पीएम मोदी का गुजरात दौरा, महिला आरक्षण बिल के लिए हजारों महिलाएं देंगी धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान 27 सितंबर को वडोदरा शहर के नवलाखी मैदान में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी नेताओं के मुताबिक वडोदरा और आसपास के जिलों की हजारों महिलाएं पिछले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए नवलाखी मैदान में इकट्ठा होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार शाम अहमदाबाद पहुंचने पर महिला बीजेपी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मंगलवार शाम अहमदाबाद में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन' कार्यक्रम को भी संबोधित किया। पीएम मोदी अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा के दौरान छोटा उदयपुर के बोडेली शहर में एक कार्यक्रम में कई विकास कार्यों का शुभारंभ करने वाले हैं।

पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के मौके पर अहमदाबाद की साइंस सिटी में गुजरात सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए वडोदरा के साथ-साथ मध्य गुजरात बेल्ट की महिलाओं के भी इस कार्यक्रम में इकट्ठा होने की उम्मीद है।