Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी की हुंकार- तमिलनाडु ये तय कर चुका है- अबकी बार 400 पार

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 5 दिन के दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. पीएम इस बार दक्षिण के राज्यों को साधने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. 19 मार्च को सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के सेलम पहुंचे.

सेलम पहुंचे पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि लोगों से मिल रहे जनसमर्थन ने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है. तमिलनाडु ने फैसला कर लिया है कि एक-एक वोट बीजेपी-एनडीए को जाएगा. तमिलनाडु निर्णय कर चुका है कि अबकी बार 400 पार. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि तमिलनाडु से मिल रहे समर्थन को देखकर इंडिया गठबंधन के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. पीएम ने कहा कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे बीजेपी को इस राज्य में प्यार मिल रहा है.