Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

श्रीनगर: गाजा पर इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का प्रदर्शन

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कहा कि आने वाले समय में इसके परिणाम दुनिया के लिए बहुत गंभीर हो सकते हैं।

मुफ्ती और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ता शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम के पास पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के पास पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के खिलाफ नारे लगाए जबकि महबूबा मुफ्ती को फिलिस्तीनी झंडा ले जाते हुए देखा गया। महबूबा मुफ्ती ने गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले की तुलना यहूदियों के नरसंहार से करते हुए दुनिया भर के अन्य देशों से इजराइल पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि फिलीस्तीन में अब तक हजारों निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं और पूरी दुनिया इसे देख रही है।उन्होंने कहा कि यूक्रेन में बच्चों की मौत पर पूरी दुनिया ने आवाज उठाई लेकिन फिलीस्तीन की मौत को नजरअंदाज कर रही है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस संघर्ष से दुनिया भर में आतंकवाद बढ़ सकता है।