Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हमारे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे, भारत से कनाडा के रिश्तों को लेकर बोले आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग

चंडीगढ़: पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को कहा कि भारत को कनाडा में रहने वाले कई पंजाबियों के हित को ध्यान में रखते हुए राजनयिक गतिरोध को जल्द हल करना चाहिए।

मलविंदर सिंह कंग ने कहा, "कनाडा और भारत सरकार को ये इशू देखना चाहिए। पंजाब की बहुत बड़ी जनसंख्या है जो कनाडा में है। और कनाडा से लोग जो मेहनत करते हैं काम करते हैं उनके परिवार यहां पर हैं। बड़ा गहरा नाता है हमारा वहां। तो मुझे लगता है जो ये डिस्प्यूट इमीडिएटली रिसॉल्व होना चाहिए। हम भारत सरकार और कनाडा के प्रधानमंत्री दोनों से मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का अनुरोध करते हैं। लोगों में जो कहीं न कहीं एक भावना जो पैदा हो रही है इनसिक्योरटी की वो खत्म होनी चाहिए।" 

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि हमारे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और ये डर खत्म होना चाहिए। 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की "संभावित" संलिप्तता के ट्रूडो के बयान के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया था।