Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ऑपरेशन अजय: तमिलनाडु के 17 और निवासी इज़राइल से चेन्नई लौटे

तमिलनाडु के रहने वाले 17 और लोग जिन्हें इज़राइल से निकाला गया था, बुधवार को दिल्ली के रास्ते चेन्नई पहुंचे। चेन्नई एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद कलानिधि वीरास्वामी ने उनका स्वागत किया। लौटे सभी यात्रियों के तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में जाने की व्यवस्था की गई थी।

कलानिधि वीरस्वामी ने कहा, "आज 23 तमिल इज़राइल से तमिलनाडु लौटे, उनमें से 17 चेन्नई हवाई अड्डे, चार कोयंबटूर और दो दिल्ली से सीधे मदुरै गए। तमिलनाडु सरकार की ओर से हमने उनका स्वागत किया और उनके सुरक्षित रूप से अपने घरों तक पहुंचने की व्यवस्था की।" 

ऑपरेशन अजय भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किया गया था। सात अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों के इजरायली शहरों पर किए गए हमलों के बाद घर लौटने वाले लोगों के लिए भारत सरकार ने ये अभियान शुरू किया गया है।