Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नासिक: प्याज व्यापारियों ने 13 दिनों के बाद वापस ली हड़ताल, इस शर्त पर खत्म की गई हड़ताल

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ ने सोमवार शाम को 13 दिनों के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी भुसे से मुलाकात के बाद प्याज व्यापारियों ने ये फैसला लिया। एसोसिएशन ने राज्य और केंद्र सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए एक महीने का समय दिया है। हड़ताल खत्म होने के साथ ही मंगलवार को नासिक जिले की 16 कृषि उपज बाजार समितियों में प्याज की नीलामी फिर से शुरू होगी।

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद दादाजी भुसे ने कहा कि व्यापारियों की मांग के बारे मे जिला स्तर और राज्य स्तर पर बैठक हुई थी जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।
 
दादाजी भुसे ने कहा कि प्याज व्यापारियों को बताया गया है कि किसान संकट में हैं और इस पर गहराई से सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्याज व्यापारियों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर राज्य और केंद्र सरकार विचार करेगी। भुसे ने आंदोलन खत्म करने के लिए प्याज व्यापारियों का शुक्रिया भी अदा किया। प्याज व्यापारियों ने 20 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों में प्याज की नीलामी बंद कर दी थी।

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ (एनडीओटीए) के पदाधिकारी ने कहा था कि वे प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हैं।