Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कटक में गणेश की मूर्ति ले जाते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, चार लोग घायल

ओडिशा के कटक में श्री श्री यूनीवर्सिटी के कॉम्प्लेक्स में बुधवार को 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई और चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे श्री श्री यूनीवर्सिटी के छात्र गणेश पूजा के लिए एक बड़ी मूर्ति को गाड़ी में लाद रहे थे तभी एक झंडा 11 केवी तार की चपेट में आ गया। इससे महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रोहन भगवान सावेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

श्री श्री यूनीवर्सिटी की जनसंपर्क निदेशक विजयलक्ष्मी मोहंती के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब एक एल्युमीनियम रॉड 11 केवी के तार में फंस गई। मृतक छात्र एमएससी योगा का छात्र था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटक एससीबी मेडिकल भेज दिया गया है।