Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महिला आरक्षण को उमर अब्दुल्ला का सर्मथन, कहा- हमें खतरा उन लोगों से जो चुनाव से भाग रहे

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं है और अगर इसे लागू किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम महिला आरक्षण के कब विरोधी रहे हैं? हमने खुद इसे यहां की पंचायतों और बाकी जगहों पर लागू किया। हम महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। हमारी आबादी का 50 फीसदी हिस्सा हमारी बहनें और माताएं हैं, उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिलना चाहिए। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।" 

उन्होंने कहा, "यहां किसी भी बिल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हमें केवल इसलिए नुकसान होता है क्योंकि यहां के शासक चुनाव से डरते हैं। वे बेताज बादशाह बन गए हैं। वे चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। हमें खतरा उन लोगों से है जो चुनाव से भाग रहे हैं।"