Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

विवादों में फंसे ओडिशा के मंत्री सारदा प्रसाद नायक, ब्लड डोनर का खून निकाला, गायक पर बरसाया पैसा

ओडिशा के मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने ब्लड डोनेशन कैंप में एक वॉलंटियर का खून निकालकर और सुंदरगर्ग जिले में कव्वाली गायक पर पैसे बरसाकर विवाद खड़ा कर दिया है। श्रम और ईएसआई मंत्री नायक को अलग-अलग घटनाओं से संबंधित वायरल वीडियो में एक व्यक्ति का खून निकालते और एक गायक पर पैसे बरसाते देखा गया था।

रक्तदान वाली वीडियो 16 अक्टूबर की है, जब राउरकेला के सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा था। वीडियो में एक नर्स भी वहां खड़ी दिख रही है। इसी दौरान नायक ने ब्लड डोनेशन वाला पाउच लिया और एक वॉलंटियर का खून निकालने के लिए उसे सुई लगाकर खून निकाला।

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग मंत्री के खून निकालने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि राउरकेला से विधायक सारदा प्रसाद नायक बिना किसी अनुभव के खून कैसे निकाल सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नायक ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपना बचाव किया।

उन्होंने कहा, “डोनर ने मुझसे रक्त लेने का अनुरोध किया और मैंने एक नर्स की मदद से उसकी इच्छाओं का सम्मान किया। कोविड-19 महामारी के दौरान, जब लोग बाहर आने से डरते थे, मैंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 24 घंटे काम किया है।”

एक और वीडियो में, नायक को मंगलवार को सुंदरगढ़ जिले के एक होटल में आयोजित संगीत कार्यक्रम में गायक पर नोट बरसाते देखा गया।

इस संबंध में मंत्री ने कहा, "कल सुंदरगढ़ में भारतवर्ष का एक बेहतरीन कव्वाल आए थे, कव्वाली पेश करने के लिए। मैं अनुरोध करूंगा, सारी कव्वाली को मीडिया में दिखाया जाए। एक कव्वाल होते हुए इन्होंने कल, कलमा पढ़ा कि इंडियन क्रिकेट टीम कैसे वर्ल्ड कप जीतेगा। इसका बोली पर, उसका गजल पर लोग फिदा होकर उसको अगर पुरस्कार दे रहे हैं और मैं खड़ा हूं, इसमें कौन सा गुनहगार मैं हूं।" वीडियो में बीजेडी नेता भी मंच पर डांस करते दिख रहे हैं।

इस पर नायक ने कहा, ''मैं छात्र जीवन से ही डांस करता हूं। उत्सव का मौका था। लोगों ने मुझसे नृत्य करने का अनुरोध किया और मैंने लोगों की इच्छा के अनुरूप बस एक या दो कदम आगे बढ़ाये। मैं एक जागरूक नागरिक हूं और मैं अपने कार्यों से पूरी तरह अवगत हूं, जिनका उद्देश्य समाज को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं है।'' हालांकि, नायक के राजनैतिक विरोधी उनकी दलीलें मानने को तैयार नहीं हैं।