Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Odisha: समुद्र तट पर “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश, बनाई सात फीट ऊंची सैंड आर्ट

Odisha: मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर “स्वच्छता ही सेवा” संदेश के साथ स्वच्छ भारत अभियान के लिए सैंड आर्ट बनाई। पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ सात फुट ऊंची सैंड आर्ट बनाने के लिए पांच टन रेत का इस्तेमाल किया। पटनायक ने 25 फीट लंबी रेत की झाड़ू के साथ 100 से ज्यादा रेत की बाल्टी बनाई।

पटनायक की सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इस सैंड आर्ट को पूरा करने में मिलकर काम किया। सुदर्शन पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया है, इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सैंड आर्ट के जरिए अपील की है।

पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दुनिया भर में 65 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट प्रतियोगिताओं और त्योहारों में हिस्सा लिया है और कई पुरस्कार जीते हैं। पटनायक अपनी सैंड आर्ट से हमेशा लोगों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं।

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का कहना है कि “स्वच्छता ही सेवा है, जो आह्वान ओनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी दिए हैं, उसको लेकर हम लोगों ने यहां डिफरेंट सैंड स्ट्रक्चर क्रिएट किया है, इसमे मोर देन हंड्रेड बकेट क्रिएट किए हैं और उसके साथ 25 फीट लॉन्ग झाडू भी क्रिएट किए हैं कि ये लोगों को मैसेज देने के लिए कि फर्स्ट अक्टूबर को ये जो आह्वान है, देश को एक जनआंदोलन में परिवर्तन करना है और एक साथ जुड़कर कल एक घंटा के लिए श्रम दान देना है।”