Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Nuh Violence: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को कड़ी सजा की चेतावनी दी

गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने गुरुवार को सांप्रदायिक नफरत से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी।

चेतावनी ऐसे वक्त में आई है, जब गुरुग्राम नूंह में शुरू हुई हिंसा से उबर रहा है।

रामचंद्रन ने कहा, "हमने अब तक कुल 37 एफआईआर दर्ज की हैं। अभी तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 93 लोगों को कानून की धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है, 80 को जमानत पर रिहा किया गया है।"

31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया था। इसके बाद नूंह में सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थीं। हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। नूंह में शुरू हुई हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम तक फैल गई थी।