Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

अब ट्रेन में खाना डिलीवर करेगा जोमैटो, इन 5 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी सुविधा

भारतीय रेलवे ने बीते कुछ समय से अपने यात्रियों को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने जोमैटो के साथ पार्टनरशिप की है। बता दें कि यह एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को खाना डिलीवर करने काम करता है। इस पार्टनरशिप से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को अब अपने ई-कैटरिंग सेगमेंट से खाने के बहुत से विकल्प देते हैं। हम जिस सुविधा की बात कर रहे हैं, उसे प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट कहा जाता है।

IRCTC ने पांच प्रमुख रेलवे स्टेशन पर प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू कर रहा है, जिसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल है। इस फीचर के साथ आपको IRCTC सुविधा देते है कि आप ई-कैटरिंग पोर्टल से अपने लिए खाना प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसे आसानी से पा सकते हैं।

ये बदलाव जोमैटो के लिए फायदेमंद रहा है, क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) से पार्टनरशिप के बाद 18 अक्टूबर की जोमैटो का शेयर मे बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी वैल्यू 115 रुपये पर पहुंच गई।