Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

विपक्ष की इस शर्त पर सहमत नहीं कि मणिपुर पर चर्चा के दौरान मौजूद रहें पीएम: पीयूष गोयल

नई दिल्ली: राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि वे विपक्ष की इस शर्त पर सहमत हुए थे कि प्रधानमंत्री संसद में मणिपुर पर चर्चा के दौरान मौजूद रहेंगे।

विपक्षी नेताओं की मौजूदगी वाली एक बैठक का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि उन्होंने और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मांग मानने से साफ तौर पर इनकार किया था। 

आगे उन्होंने कहा कि, "उस मीटिंग में कई नेता बैठे थे। सर, उस मीटिंग में एक कंडीशन रखी कि पीएम आने चाहिए बोलने के लिए। ऐसा नहीं है कि 167 में क्या है, क्योंकि मिस्टर जयराम रमेश ने अभी कहा कि अभी उन्होंने कहा कि सदन के नेता सहमत हैं, तो मैं साफ कर दूं कि आप लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री होने चाहिए, इस पर प्रह्लाद जी और मैंने रिफ्यूज किया। ये गलत बोल रहे हैं। मैंने कोई एग्री नहीं किया।"