Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ना मुद्दा, ना तालमेल, ना भरोसा… ऐसे कैसे BJP को हरा पाएगा INDIA गठबंधन

लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लड़ने के लिए ना तो कोई मुद्दा और ना ही आपस में कोई तालमेल दिख रहा है. विपक्ष सिर्फ एक ही बात बार-बार कहता है कि INDIA गठबंधन का मंत्र मोदी को हराना और लोकतंत्र को बचाना है, लेकिन यह भी सच है कि जब-जब पीएम मोदी पर विपक्ष ने सीधा हमला किया है, वह और भी ज्यादा ताकतवर होकर उभरे हैं. 2014 और 2019 दोनों बार विपक्ष ने मोदी को निशाना बनाकर चुनाव लड़ा था और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. जनता वोट करते समय मुद्दे और चेहरे दोनों को ध्यान में रखती है जबकि INDIA गठबंधन के पास यह दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं.

राजनीति में कोई अजेय नहीं होता, लेकिन मोदी के विरोधी ईवीएम से नहीं हारते बल्कि अपनी गलतियों से हारते हैं. इस देश की आवाम ने चुनाव में सर्वशक्तिमान इंदिरा गांधी को भी हराया, राजीव गांधी को भी हराया, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को भी गिराया और मनमोहन सिंह सरकार को भी उखाड़ फेंका. चुनाव के लिए नंबर मायने रखते हैं और इसके लिए एक नरेटिव भी चाहिए. नरेटिव स्ट्रांग हो तो मजबूत से मजबूत सरकार भी गिर सकती है.