Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नशेड़ियों, हुड़दंगियों की खैर नहीं… नए साल पर क्या रहेगा बैन

नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए बस कुछ घंटे शेष बचे हैं. लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार हैं. इस बीच सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे नशे में गाड़ी न चलाएं और हुड़दंग न करें. साथ ही साथ जश्न के बीच अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए काफी पहले ही अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए साल पर ड्रिंक एंड ड्राइव को मिक्स न करें. नए साल पर सुरक्षा करोऔर अपने घर पर रहो. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव का कहना है कि कनॉट प्लेस 31 दिसंबर को रात 8 बजे से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा और केवल निवासियों या वैध पार्टी प्रवेश पास वाले लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास जैसे स्थानों पर होगी.