Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आठ से 10 अगस्त तक होगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब देंगे। मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों तख्तियां दिखाते हुए नारे लगाना शुरू कर दिए। उनमें से कुछ सदन के वेल में आ गए जबकि कुछ अध्यक्ष की कुर्सी के पास तख्तियां लेकर खड़े थे। ये सभी मणिपुर मुद्दे को उठाने की मांग कर रहे थे।

स्पीकर ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि उन्हें मुद्दे उठाने के लिए समय दिया जाएगा। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगाए।

उन्होंने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, "सर... नूंह जल रहा है।" प्रश्नकाल के दौरान तीन प्रश्न और संबंधित अनुपूरक प्रश्न उठाए गए जो लगभग 15 मिनट तक चले।

हालांकि विरोध जारी रहने पर कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 20 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से मणिपुर हिंसा पर विरोध प्रदर्शन लोकसभा की कार्यवाही को बाधित कर रहा है।