Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश कुमार की नाराजगी मनगढ़ंत कहानी', JDU ने अटकलों को नकारा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि इंडी गठबंधन मजबूत है। नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं। सिंह का यह भी कहना है कि सीट बंटवारे का काम सभी राज्यों में जल्द हो जाएगा। संयुक्त सभाएं होंगी जिनमें गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे।

मीडिया के सवाल पूछने पर ललन सिंह ने कहा कि कोई नाराज नहीं है नीतीश जी। नीतीश जी बैठक के अंत तक थे। बैठक के अंत में उन्होंने खरगे साहब से सोनिया जी से राहुल जी से अनुमति लेकर हमलोग आए। ये तय हुआ था बैठक में कि एक ही दो लोग ब्रीफ करेंगे सबको वहां नहीं बैठना था। उसमें नाराजगी की कौन सी बात है। ये आपकी मनगढ़ंत कहानी है।

ललन सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। तय हुआ है कि जल्दी से जल्दी 15 से 20 दिनों में सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर ज्वाइंट रैली-सभा होगी। इनमें सभी पार्टियों के आईएनडीआईए के नेता जाएंगे।