Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे नीतीश कुमार

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के अहम सूत्रधार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 दिसंबर को एक बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिखाई देंगे. अमित शाह के नेतृत्व में इस रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. नीतीश कुमार ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वह इस बैठक में भाग लेंगे.

इस बैठक में अमित शाह, नीतीश कुमार के अलावा पश्चिम बंगाल,ओडिशा और अन्य पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. पिछले साल यह बैठक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री ने की थी. 2022 की बैठक पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक थी.

कांग्रेस की हार पर क्या बोले नीतीश?

नीतीश कुमार से जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर सवाल किया गया तो नीतीश का कहना था कि कांग्रेस को एक राज्य में जीत मिली है और चुनाव में इस तरह का परिणाम होता रहता है. नीतीश ने यह भी कहा कि पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस थी और इस बार भी बड़े स्तर पर कांग्रेस को वोट मिला है.