Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

निरहुआ ने गाकर बताया कैसे 2024 में मोदी ही आएंगे

लोकसभा के आगामी चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है. पार्टी लीडरशिप द्वारा आधिकारिक रूप से तो ऐसा नहीं कहा गया है लेकिन पार्टी नेता और कार्यकर्ता यह नारे लगाते सुने जा सकते हैं. अब बीजेपी ने आधिकारिक एक्स-हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस लक्ष्य को अमलीजामा पहनाने की अपील की गई है. पार्टी के ही एक सांसद और भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी को 400 से ज्यादा सीट देने और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की अपील की है.

दिनेश लाल ने अपने वीडियो सॉन्ग में “जय श्री राम” के नारे के साथ नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए कामों का बखान किया है. वह बताते हैं कि किस तरह मोदी कार्यकाल में लोगों को पांच किलो अनाज मिलता है, स्वास्थ्य बीमा मिलता है, साफ पानी और सिर पर छत मिलता है. किसानों के खाते में पैसे भेजने की बात भी करते हैं और इसके साथ ही एक बार फिर मोदी पर भरोसा करने और पूरे देश में भगवा लहराने की अपील करते हैं. वीडियो सॉन्ग में ‘विकास’ की झलकियां भी दिखाई गई है.