Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

90 मीटर तक भाला फेंकने पर बोले नीरज चोपड़ा, कहा- चोट से बचा रहा तो बिल्कुल होगा

हैदराबाद: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का मानना ​​है कि जब तक वे चोटों से दूर रहेंगे तब तक वे 90 मीटर के उस जादुई थ्रो को फेंक सकते हैं जिसके वे काफी करीब आ चुके हैं।

नीरज चोपड़ा 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लौटने के बाद से 90 मीटर का थ्रो फेंकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। एंडरसन पीटर्स, जैकब वडलेज और अरशद नदीम जैसे उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों ने 90 मीटर के थ्रो को पार कर लिया है।

नीरज ने पीटीआई वीडियो से कहा, "ध्यान हमेशा खुद को बेहतर बनाने पर होता है। मुझे इस चीज पर विश्वास है कि जब होना होगा तभी होगा चाहे में कितना भी जोर लगा लू। जब होगा बड़े सम्मानित तरीके से होगा। मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। चोट से बचा रहा तो बिल्कुल करूंगा।"

ओलंपिक चैंपियन ने कहा कि अभी उनके लिए प्राथमिकता अगले साल होने वाला पेरिस ओलंपिक है।