Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Ex MV Ruen पर समुद्री लुटेरों के खिलाफ नेवी का ऑपरेशन

भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया है. नौसैनिकों ने शनिवार को अरब सागर के बीच में एमवी रुएन जहाज (EX-MV Ruen) को रोक कर समुद्र के बीचो-बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया. माल्टा ध्वज वाले इस जहाज का सोमाली समुद्री डाकुओं ने पिछले साल दिसंबर में अपहरण कर लिया था.

भारतीय नौसेना ने बताया कि खुले अरब सागर में समुद्री डकैती के लिए पूर्व-एमवी रूएन जहाज का उपयोग करने से सफलतापूर्वक रोका गया है. रुएन को 14 दिसंबर, 2023 को सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था. इस दौरान भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर डकैतों ने गोलीबारी भी की, जिसके बाद नौसेना अधिकारियों ने उन्हें करारा जवाब दिया है.