Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नासिक के छात्र ने रचा इतिहास, मेंटल एडीशन का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में नासिक के दिल्ली पब्लिक स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र आर्यन शुक्ला ने 'मानसिक रूप से पांच अंकों की 50 संख्याओं को जोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आर्यन शुक्ला ने इस साल फरवरी में इटली के मिलान में इटालियन टीवी शो, 'लो शो देई रिकॉर्ड' में ये मुकाम हासिल किया। आर्यन छह साल की उम्र से मेंटल कैलकुलेशन तकनीकों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके पिता का कहना है कि आर्यन की उपलब्धियों ने परिवार का मान बढ़ाया है।

आठवीं क्लास के छात्र आर्यन ने 2022 में जर्मनी में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप भी जीता था। उन्होंने सिर्फ 20 सेकेंड में दो 105 अंकों की संख्याओं को गुणा करके जीत हासिल की थी।