Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'नई संसद में नमोक्रेसी', विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस; केंद्र सरकार को घेरा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई की गई है। अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि, सांसदों के निलंबन पर अब कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस ने विपक्षी सांसदों पर हुई कार्रवाई को नमोक्रेसी बताया है। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि नए संसद में बिना किसी सार्थक बहस के कठोर विधेयकों को पारित कराने के लिए संसद का पूर्ण शुद्धिकरण किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज सिर्फ लोकसभा से I.N.D.I.A की पार्टियों के कम से कम 50 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, ताकि खतरनाक विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके। ऐसा इसलिए भी हो रहा है, ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो आरोपियों के प्रवेश दिलाने वाले भाजपा सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद में 'नमोक्रेसी' के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।'

मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है। फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को निलंबित किया गया है। इससे एक दिन पहले 78 विपक्षी सदस्यों को संसद से निलंबित किया गया था, जबकि 14 सांसदों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।