Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एनआईओएस दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने आज, 27 दिसंबर को कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए अक्टूबर/नवंबर 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। एनआईओएस ने इस सत्र के लिए पब्लिक एग्जाम का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जारी किया है। 

अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और दिए गए परिणाम लिंक में अपने नामांकन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

एनआईओएस सीनियर और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अक्टूबर-नवंबर पब्लिक एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में किया गया था। कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 12 के लिए 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, अब नतीजों का एलान कर दिया गया है।