Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुस्लिम अपराध में इसलिए टॉप पर हैं क्योंकि वे अशिक्षित हैं, AIUDF प्रमुख का विवादित बयान

असम: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शनिवार को अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मुसलमानों में शिक्षा की कमी है जो उन्हें आपराधिक गतिविधियों की ओर मजबूर करती है।

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि मुसलमान अपराध में नंबर वन हैं। मुझे बताएं कि कितने प्रतिशत मुसलमान शिक्षित हैं। यही वजह है कि वे अपराध में टॉप पर हैं। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं हैं। अस्पतालों में कोई डॉक्टर नहीं है।

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मैंने मुस्लिम लोगों की शिक्षा पर अपना विचार व्यक्त किया। ज्यादातर मुस्लिमों को शिक्षा की जरूरत है। एआईयूडीएफ के प्रमुख ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि मुसलमानों में अपराध दर ज्यादा है।