Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ठाणे में टीबी को लेकर नगर निगम का जागरुकता अभियान, मिठाई की दुकानों पर एक्सरे मशीनों से कर रहे जांच

महाराष्ट्र: दिवाली नजदीक आते ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है। ठाणे नगर निगम ने इन दुकानों पर आने वाले लोगों को टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है।

"शयमुक्त ठाणे - भयमुक्त ठाणे" या "टीबी मुक्त ठाणे, भय-मुक्त ठाणे" शीर्षक वाले अभियान का उद्देश्य उन मिठाई की दुकानों पर 'टीबी मुक्त दुकान' स्टिकर चिपकाकर इस संचारी रोग टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, साथ ही स्वच्छता को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

नगर पालिका की तरफ से मेडिकल प्रोफेशनल डिजिटल एक्स-रे मशीनें दुकानों पर लगा रहे हैं और दुकान कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वे टीबी से मुक्त हैं। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 8,500 से ज्यादा मरीजों टीबी का उपचार किया गया और इनमें से 14 रोगियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी थी।

इस साल जनवरी से अक्टूबर तक दस महीनों में, टीबी के 7,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से पांच मौतें हुई हैं।