Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पिछले चार दिनों में मुकेश अंबानी को तीसरी बार धमकी, 400 करोड़ रुपये की मांग की

मुंबई: कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात शख्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा है जिसमें उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मुकेश अंबानी को ये धमकी भरा ईमेल सोमवार को मिला। अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में ये तीसरा बार है जब मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल मिला है।

इससे पहले शुक्रवार को एक अज्ञात शख्स से 20 करोड़ रुपये की धमकी भरा पहला ईमेल मिलने के बाद कारोबारी मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की तरफ से मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई। शनिवार को कंपनी को एक और ईमेल मिला जिसमें 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल मिला, जिसमें भेजने वाले शख्स ने फिरौती की मांग दोगुनी कर दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हैं। पिछले साल मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को फोन करके जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।