Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छतों पर सौर पैनल लगाने की योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने सोलर पैनल को लेकर एक बड़ी और अहम योजना बनाई है. जिसका नाम ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना है. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही जा रही है. जिससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. देश में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’योजना की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इस योजना के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं.

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना को शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. यूपी के गाजियाबाद के काकड़ा गांव में इस योजना की शुरुआत हो गई है. दरअसल देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बिजली की कमी को दूर करने के लिए इस योजना को बनाया गया है. जिसके तहत एक करोड़ घरों को अपना रूफटॉप सोलर देने का निर्णय लिया गया था. इस योजना से देश के गरीब लोगों को बिजली मिल सकेगी साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा.