Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मिचौंग गया लेकिन असर बाकी, 17 मौतें-बिजली गायब-जलभराव

चक्रवाती तूफान मिचौंग से जूझने के एक दिन बाद मंगलवार को तमिलनाडु को बारिश से थोड़ी राहत मिली. अब यह कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इस तूफान ने जो नुकसान आम लोगों को पहुंचाया है, उससे उबरने में लोगों को अभी वक्त लगेगा. तमिलनाडु की अगर बात करें तो यहां मिचौंग की दस्तक से कुछ घंटे पहले आई बाढ़ के कारण अकेले चेन्नई में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.

कई शहर जो मिचौंग से प्रभावित हुए, वहां अब भी मोबाइल कनेक्टिविटी की भारी दिक्कत है. साथ ही लोग बिजली कटौती से भी परेशान हैं. हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि उसने 80 प्रतिशत बिजली सप्लाई और 70 प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल कर दी है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने कहा है कि शहर में 42,747 मोबाइल फोन टावर हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत फिलहाल चालू हैं.