Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मौसम विभाग का पूर्वानुमान आंध्र प्रदेश में बढ़ने वाली है गर्मी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग के मुताबिक पिछले साल की तुलना में औसत तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने ज्यादा तापमान को देखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम के जानकारों के मुताबिक जितना मुमकिन हो सके, लोगों को घर के अंदर ही रहना चाहिए और ये तय करना चाहिए कि बाहर निकलते समय अच्छी तरह हाइड्रेटेड हों।