Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेघालय सीएम ने शिलॉन्ग से एनसीसी अंतरराज्यीय कार रैली को दिखाई हरी झंडी

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने सोमवार को एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही कार रैली के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की सराहना की। कॉनराड ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि कार रैली की पहल अहम है, क्योंकि इससे हमारे युवाओं को दूसरी जगहों पर जाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवा दूसरी जगहों की अलग-अलग संस्कृति और भाषा के लोगों से मिलेंगे। इससे उन्हें राष्ट्रीय एकता, एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मारुति सुजुकी को धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजकों से मेघालय के युवाओं को देश के दूसरे हिस्सों को भी देखने का मौका देने की गुजारिश की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं क्योंकि हमारे मुल्क में एक बड़ी आबादी नौजवानों की है। मुख्यमंत्री ने 12 एसयूवी को हरी झंडी दिखाई जो सुरक्षा कारणों से मणिपुर को छोड़कर बाकी पूर्वोत्तर राज्यों से गुजरेगी। एनसीसी दिवस पर ये गुवाहाटी पहुंचेगी। बता दें कि हर साल नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है।  

रैली का मकसद युवाओं में भाईचारा बढ़ाना, उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करना है। एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये उत्सव एकता, नेतृत्व और देशभक्ति को व्यक्त करने के लिए है जो एनसीसी की मूल भावना है।