Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नड्डा के साथ बीजेपी महासचिवों की बैठक, राम मंदिर-लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की लगभग 2 घंटे चली बैठक में राम मंदिर के लिए पार्टी द्वारा तय किए गए कामों की समीक्षा की गई. साथ ही अयोध्या जाने वाली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिवों की टीम के लिए किए जाने वाले कामों पर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अयोध्या जाकर किए जाने कामों को लेकर स्टेप बाय स्टेप डिस्कशन किया.

इसके साथ ही आज की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सभी महामंत्रियों को स्पेसिफिक जिम्मेवारियां भी सौंपी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विनोद तावड़े को ज्वाइनिंग कमिटी का हेड बनाया है. यानि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में दूसरी पार्टी या नए व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराने का काम विनोद तावड़े और उनकी टीम करेगी.