Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Meerut: रिहायशी इलाके में निकला विशालकय अजगर, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने

मेरठ में नाले में अजगर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।इस इलाके में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। करीब 12 फीट का अजगर रेस्क्यू करने में वन विभाग के पसीने छूट गए। जिसके बाद उसे रेस्क्यू करके हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया गया।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के कसेरूखेड़ा इलाके का है। जहां रिहायशी इलाके में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के घर के लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। घंटों बाद वन विभाग की टीम पहुंची। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

वहीं कुछ लोगों ने उसका एक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों की माने तो 12 फीट का स्वास्थ्य अजगर कसेरूखेड़ा इलाके में मिला है। जिसे घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और अब उसे हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया गया है।