Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मायावती का महिला आरक्षण को सर्मथन, कहा- 33 नहीं 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए

Women Reservation Bill: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण के विधेयक का समर्थन करेगी। लेकिन एससी/एसटी, ओबीसी को इसमें अलग कोटा मिलना चाहिए।

मायावती ने कहा "हमारी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार ये महिला आरक्षण बिल जरूर पास हो जाएगा। जो ये अभी तक लंबे अरसे से लटका हुआ था और इस संदर्भ में मैंने अपनी पार्टी की ओर से एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार संसद में ये कहा था कि हमारी पार्टी तो ये चाहती है कि देश की महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत देने की बजाए यदि उनके आबादी को भी ध्यान में रखकर 50 परशेंट आरक्षण दिया जाता है तो इसका भी हमारी पार्टी पूरे तहे दिल से स्वागत करेगी।"

मायावती ने कहा, "ये बिल वर्तमान स्थिति में ऐसे ही पास किया जाता है तो फिर हमारी पार्टी ये मानकर चलेगी कि इस मामले में भी बीजेपी व कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोगों की जातिवादी मानसिकता अभी भी नहीं बदली है और ये पार्टियां अभी भी वर्गों को पिछड़ा बनाए रखना चाहती हैं।"