Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कई देशों ने जुलाई-अगस्त का न्योता भेजा, वो भी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 400 पार का नारा दोहराया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा और अगले 100 दिन नई ऊर्जा और उमंग के साथ काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कई देश मुझे जुलाई-अगस्त का न्योता मुझे देकर बैठे हुए हैं क्योंकि इन्हें पता है कि आएगा तो मोदी ही.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में अभी से लग जाने की बात कही. साथ ही यह भी आह्वान किया कि हमें प्रचार अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है, हमें सबका विश्वास अर्जित करना होगा.