Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

महिला आरक्षण पर मालिनी बोली, पीएम मोदी ने कुछ ऐसा करने का साहस किया जो कांग्रेस नहीं कर सकी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी महिला ने आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  जिसमें उन्होंने ने कहा कि जो  मोदी जी ने करके दिखाया जो आजतक नहीं हुआ। उन्होंने कर दिया है। इसके लिए हम सभी को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और बधाई देनी चाहिए। ये मोदी जी का विजन था। कांग्रेस इस बिल को क्यों नहीं लाई? वे इसे लाए लेकिन इसे आगे नहीं ले जा सके। मोदी जी ने इसे करने का साहस किया है।" बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला आरक्षण विधेयक लाकर कुछ ऐसा करने का 'साहस' किया है जो कांग्रेस नहीं कर सकी।

 

हेमा मालिनी ने कहा कि मोदी जी ने वो काम किया है जो अब तक किसी ने नहीं किया। इसके लिए हम सभी को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और बधाई देनी चाहिए। ये मोदी जी का विजन था। जब उनसे कांग्रेस के जरिए पहले विधेयक पेश करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस इस बिल को क्यों नहीं लाई? उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकी तो पीएम मोदी ने ऐसा करने का साहस किया।