Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में कांपी धरती... 3.4 थी भूकंप की तीव्रता, सहम उठे लोग

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किया गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. एनसीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह 6:45 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था. इसके साथ ही मेघालय और बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 5.4 रही. 

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल जानमाल या संपत्ति के नुकसान कोई सूचना नहीं मिली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप सोमवार की रात आठ बजकर 19 मिनट पर आया और इसका स्थान मेघालय में चेरापूंजी से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में था. एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई 16 किलोमीटर थी. क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जो मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के डौकी क्षेत्र के करीब है.’’

पूर्वोत्तर राज्यों में अक्सर आते हैं भूकंप
भूकंप के झटके मेघालय के सभी जिलों के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.’ पूर्वोत्तर के राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

भूकंप आने की वजह?
धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं. जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं. जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है. इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है. भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है. हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है.