Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बेहद ही मध्य प्रदेश का मुकाबला दिलचस्प, आर – पार की टकरार

4 राज्यों के चुनाव परिणाम आने है ऐसे में लोगों की दिलों धड़कने बड़ती जा रही हैं।  हर राज्य में कोई न कोई दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई. कही राज्य और रिवाज की लड़ाई है तो कहीं सरकार बनाने के जिद है तो कही  अपनी ही सत्ता वापसी बात  कही जा रही है।  लेकिन अगर हम बात करें मध्य प्रदेश  की जहां मामा की सरकार है. जहां बीजेपी  शुरू   से ही पूरी जोर लगा रही है। सत्ता में बने रहने  के लिए  बीजेपी पुरजो प्रयास में है तो वहीं अब इन राज्यों की लीडिंग भी आनी शुरू हो गई है  जहां बीजेपी 2 सीटो की लीड आ चुकी है। यहा  अबी तो लिडींग ही आना सउरू हुई लेकिन ये दिलचस्प  रूझान ऐसे ही चलने वाले हैं कभी कम तो  कभी ज्यादा ऐसे में स्पष्ट नतीजे  आने पर ही जीत की मुहर लगेगी।  तो वहीं आपको ये भी बता  दें कि बीजेपी अपने गढ़ में शुरूआती रुझानों में आगे चल रही है यहां बीजेपी औऱ कांग्रेस के बीट काटें की टक्कर  है। शिवराज  सिंह चौहान, कमलनाथ  और  कैलाश विजयवर्गी अपनी सीटो सें जरूर आगे  चल रहे हैं।