Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का हुआ था विवाह

भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ को विवाह पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. कहते हैं कि मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था, इसलिए इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहा जाता है. हर साल विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता की वर्षगांठ मनाई जाती है.

इस साल विवाह पंचमी मार्गशीर्ष मास में 17 दिसंबर 2023 रविवार को है. इस मौके पर अयोध्या और नेपाल में विशेष आयोजन और बड़ी संख्या में पूजन और अनुष्ठान भी किए जाते हैं. यह दिन भगवान राम और माता सीता की उपासना के लिए बड़ा ही शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दिन शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को करने के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.

विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 16 दिसंबर रात 8 बजे से शुरू होकर अगले दिन 17 दिसंबर की शाम 5 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 17 दिसंबर 2023 को ही विवाह पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 8:24 से लेकर दोपहर 12:01 तक है. दोपहर का शुभ मुहूर्त 1:34 से लेकर 2:52 तक है. इसके बाद शाम को शुभ मुहूर्त 05:02 से लेकर रात 10:34 तक है.