Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के तीन जवान हुए शहीद

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हुई।मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान शहीद हो गए।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आस-पास के इलाकों में तलाशी तेज कर दी है, यहां खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। कुलगाम में आतंकियों और जवानों के बीच शुक्रवार शाम से मुठभेड़ चल रही है, जिसमें सेना और कुलगाम पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है.

आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इसकी जिम्मेदारी ली है और एक बयान जरी करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया.

 सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर ने एक ट्वीट में कहा कि- "कुगाम के हल्लन इलाके में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान घायल हुए तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया। “कुलगाम में हलान की ऊंची पहुंच पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर, सुरक्षा बलों द्वारा 04 अगस्त 23 को ऑपरेशन शुरू किया गया।"