Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेघालय: शिलॉन्ग में 11 नवबंर को होगा क्रिमको म्यूजिकल फेस्टिवल, राज्य की समृध्द संस्कृति की दिखेगी झलक

मेघालय टूरिज्म ने राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश करने के मकसद से अपने कल्चरल कैलेंडर में क्रिमको म्यूजिक फेस्टिवल को भी जोड़ा है। पारंपरिक ईवेंट की तर्ज पर ये म्यूजिक फेस्टिवल शनिवार यानी 11 नवंबर को बलजेक जेंगजल में होगा।

क्रिमको म्यूजिक फेस्टिवल में अलग-अलग अंदाज के बैंड और कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। इनमें एमओए एनसेंबल डोटड्रोंग और चिगरिंग, चेगिम डुरामा, जी-हिल्स फाइनेस्ट, द सुराकार्ता, नोकपेंट और शैमी एंड द बैंड शामिल हैं।

मशहूर वांगला फेस्टिवल में लोक गीत प्रतियोगिता के विजेता भी क्रिमको म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे।म्यूजिक फेस्टिवल में शाम को ड्रामा और स्टोरीटेलिंग का जैसी पेशकश देखने को 
मिलेंगी। अचिक थिएटर तुरा दर्शकों को बांधे रखने वाला नाटक पेश करेगा।

लोक वाद्ययंत्रों में दिलचस्पी रखने वालों को भी निराश नहीं होना पड़ेगा। उनके लिए रेसू का रोंगडिपिंग सोशियो कल्चर क्लब का परफॉर्मेंस होगा।