Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग, ग्वालियर के पास हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास उदयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि उदयपुर से खजुराहो जा रही ट्रेन (19666) जब सिथौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके बाद ट्रेन के इंजन से अचानक धुंआ उठने लगा. ट्रेन की गार्ड बोगी में तैनात पायलट ने जब धुआं उठते देखा तो रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन के इंजन से धुआं निकालने के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को मौके पर रोका और उसके बाद दोनों ट्रेन चालक इंजन से कूद गए। धुआं उठने की जैसे ही खबर पूरी ट्रेन में लगी तो उसके बाद अफरा-तफरी मच गई और सभी यात्री डिब्बों से बाहर निकल गए। सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन नंबर 19666 ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाद खजुराहो के लिए रवाना हुई। जैसे ही यह ट्रेन सिथौली रेलवे स्टेशन से आगे गुजर रही थी वैसे ही अचानक ट्रेन की इंजन से धुआं उठने लगा। ट्रेन के इंजन में धुआं उठने के बाद इंजन में मौजूद दो लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और उसके बाद वह इंजन कूद गए। थोड़ी देर बाद यह आग की सूचना ट्रेन में फैल गई और उसके बाद डिब्बों में मौजूद सभी यात्री बाहर निकल आए तो वहीं, एसी कोच के यात्रियों ने डिब्बों के कांच फोड़कर बाहर निकाले।

इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही ट्रेन सिथौली रेलवे स्टेशन के आगे रुकी तो ट्रेन में से यात्री उतरने लगे. रेलवे स्टाफ ने यात्रियों को हादसे की जानकारी दी. ग्वालियर भोपाल रेलवे ट्रैक पर आगजनी का शिकार होने के चलते उदयपुर इंटरसिटी डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इसके चलते रेल यातायात बाधित हुआ. दिल्ली से ग्वालियर और झांसी की ओर आने वाली ट्रेनों को ग्वालियर बामोर और मुरैना स्टेशन और आउटर पर रोका गया. यही वजह है कि इस आगजनी के चलते लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट हुईं.