Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केरल के मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें, कोच्चि विस्फोटों पर बोले राजीव चंद्रशेखर

बेंगलुरू: कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में एक ईसाई धार्मिक सभा में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद बीजेपी  नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि केरल उन समुदायों के खिलाफ नफरत का केंद्र बन रहा है जो यहां पर कम और अपनी सुरक्षा चाहते हैं। ये विस्फोट कलामास्सेरी में  अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एक ईसाई मण्डली में हुए।

चंद्रशेखर ने कहा, "जब ये  सब हो रहा है तो केरल के मुख्यमंत्री अपना राजनैतिक खेल खेलने के लिए दिल्ली में बैठे हैं और इजराइल पर हमला करने की बात कर रहे हैं। ये बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। अब हम केरल में खुलेआम आतंक, नफरत को बढ़ावा, उकसावे और जिहाद को देख रहे हैं। केरल भारत का हिस्सा है और वहां संविधान के कानून लागू होते हैं। मैं केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे तुष्टीकरण की राजनीति करना बंद करें।"

इस ब्लास्ट की वारदात को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने "चौंकाने वाला" और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया। रविवार को केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में तीन सीरियल ब्लास्ट  हुए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 36 लोग  घायल हो गए।